About us
Income Tax Save में आपका स्वागत है , इस वेबसाइट को हमने निवेश (Investment) और वित्तीय (Financial) संबंधित जानकारी देने के उद्देश्य के लिए बनाया है । इस वेबसाइट में हम आपके वित्तीय और निवेश संबंधित निर्णय में आपकी सहायता करने का प्रयास करते हैं । हम यहां पर निवेश और वित्तीय संबंधित निर्णय करने के लिए बेहतर विकल्पों को बताने का प्रयास करते हैं । हम करदाताओं को टैक्स प्लानिंग के द्वारा कर बचाने के सुझाव देते हैं । आयकर के विभिन्न पहलुओं और समस्याओं पर लेख प्रकाशित करते रहते हैं ।
हम यहां लिस्टेड कंपनियों के शेयर, म्युचुअल फंड, इंश्योरेंस और निवेश के अन्य प्रोडक्ट के बारे में विश्लेषण और अध्ययन करते हैं और उन सूचनाओं को इस मंच पर रखते हैं । ताकि निवेशकों को सही निर्णय लेने में मदद मिल सके ।
लेखक के बारे में :
योगी दिनेश चार्टर्ड अकाउंटेंट है । जो फाइनेंस , इन्वेस्टमेंट और टैक्सेशन के क्षेत्र में 18 सालों का गहरा अनुभव रखते हैं । सी.ए. योगी दिनेश पिछले 12 सालों से स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड में सफल और सक्रिय निवेशक के रूप में काम कर रहे हैं । सी.ए. योगी दिनेश इस मंच के माध्यम से अपनी Knowledge और अपना अनुभव आपके साथ साझा करते रहेंगे ।
अधिक जानकारी के लिए, कुछ सुझाव देने के लिए या फिर हमारी वेबसाइट में किसी प्रकार की त्रुटि के बारे में सूचित करने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं । हमसे संपर्क करने के लिए आप हमें admin@incometaxsave.com पर मेल कर सकते हैं